आर्केस्ट्रा देख रहे युवक की गोली मारकर हत्या

रसूलपुर लौहर दक्षिण गांव में रविवार देर रात बहूभोज में ऑर्केस्ट्रा देख रहे एक युवक को गोली मार दी गई। परिवारीजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।


परिवारीजन युवक को लेकर लखनऊ जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के मामा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है।
धम्मौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर लौहर दक्षिण गांव निवासी सुंदर लाल श्रीवास्तव के घर रविवार की रात में बहूभोज का कार्यक्रम था। निमंत्रण में गांव का ही सैफ अली खां (22) पुत्र जान मोहम्मद भी आया था। कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था।
सैफ अली आर्केस्ट्रा देख रहा था। तभी वहां गांव का ही आदिल पुत्र सोहीम भी पहुंच गया। आदिल से सैफ की किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आदिल ने पिस्टल निकालकर सैफ अली को गोली मार दी।
गोली लगते ही सैफ जमीन पर गिर पड़ा और आर्केस्ट्रा में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में परिवारीजन सैफ अली को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
परिवारीजन सैफ अली को लेकर लखनऊ जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण शिवराज पुलिस टीम के साथ गांव पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
एसओ धम्मौर अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के मामा जमील की तहरीर पर आदिल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त .32 बोर की पिस्टल के साथ आदिल को सोमवार को बहादुरपुर पुल के पास गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने आदिल को न्यायालय में पेश किया, जहां सीजेएम हरीश कुमार ने आरोपी को जेल भेज दिया।
एएसपी शिवराज ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया है कि सैफ अली और आदिल के बीच किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। रंजिश में ही फायरिंग की गई। आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रसूलपुर लौहर दक्षिण गांव में रविवार की रात आर्केस्ट्रा देखने के लिए सैफ अली खां के साथ ही आदिल भी पहुंचा था। आर्केस्ट्रा के दौरान आदिल और सैफ के बीच आगे-पीछे खड़े होने को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आदिल ने सैफ को गोली मार दी।