जिला अस्पताल में नर्सिंग छात्रा के साथ संविदा कर्मी ने की छेड़छाड़

 जिला अस्पताल में नर्सिंग छात्रा के साथ संविदा कर्मी ने रात में न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि मुंह खोलने पर उसे जान से मार डालने की धमकी भी दी। छात्रा ने कॉलेज के प्रिंसिपल से आपबीती सुनाई। प्रिंसिपल की तहरीर पर पुलिस ने संविदा कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। दूसरी तरफ सीएमएस ने आरोपी संविदा कर्मी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।


अमेठी जिले के मुंशीगंज में स्थित इंदिरा गांधी स्कूल ऑफ नर्सिंग की एक छात्रा जिला अस्पताल सुल्तानपुर में अप्रेंटिस कर रही है। बीते 20 फरवरी की रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर छात्रा स्टाफ रूम में बैठी थी तभी जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात हैदर अली वहां पहुंचा और छात्रा के साथ छेड़छाड़ की।
छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के बाद आरोपी ने उसे मुंह खोलने पर जान से मार डालने की धमकी दी। छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने घटना की जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. भाष्कर राय को दी।
प्रिंसिपल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली नगर में संविदा कर्मी हैदर अली के खिलाफ छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की तहरीर दी। नगर कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रिंसिपल की तहरीर पर हैदर अली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दूसरी तरफ जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संविदा कर्मी हैदर अली को नोटिस दी गई है। हैदर अली से जवाब मांगा गया है।