ट्रेनों में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

 श्रमजीवी एक्सप्रेस व वाराणसी-सुल्तानपुर पैसेंजर में दो यात्रियों का मोबाइल व पर्स चोरी करने वाले दो युवकों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से मोबाइल, पर्स व चोरी के रुपये भी बरामद किए गए हैं।


पटना-बिहार के रामनगर बरुआ निवासी सेवानिवृत्त सैनिक सूरज कुमार 21 फरवरी को श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर कई लोग कोच में सवार हुए। भीड़ में किसी ने उनका पर्स गायब कर दिया। पर्स में चार हजार रुपये व अन्य कई कागजात थे।
कंट्रोल रूम की शिकायत के बाद स्थानीय जीआरपी ने थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। रविवार की सुबह मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थानाध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने एक युवक को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया। उसके पास से तलाशी के दौरान सूरज कुमार का पर्स बरामद हुआ।
साथ ही 1700 रुपये भी बरामद हुए। पकड़े गए युवक की शिनाख्त शिशिर पांडेय निवासी रूरा थाना बेनीपारा कानपुर देहात के रूप में हुई। शहर के आस्था हॉस्पिटल के निकट रहने वाले अविनाश तिवारी शनिवार को वाराणसी-सुल्तानपुर पैसेंजर से घर लौट रहे थे। रास्ते में लंभुआ रेलवे स्टेशन के पास उनका मोबाइल किसी ने गायब कर दिया।
इसकी शिकायत उन्होंने जीआरपी में दर्ज कराई थी। रविवार को जीआरपी एसओ के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी का मोबाइल व नशीली दवाएं पुलिस ने बरामद की। जांच में पता चला कि चोरी किया हुआ मोबाइल अविनाश का है।
पकड़े गए युवक की शिनाख्त मेराज अहमद निवासी उघड़पुर जोगीबीर थाना धम्मौर के रूप में हुई। जीआरपी एसओ संजय यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र, राकेश सिंह शामिल रहे।