आगरा में भीमनगरी महोत्सव स्थगित, शोभायात्रा निरस्त, घरों में मनेगी डॉ. आंबेडकर की जयंती

आगरा में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 15 से 17 अप्रैल तक आयोजित होने वाला भीमनगरी महोत्सव स्थगित कर दिया गया है। 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से भीमनगरी आयोजन समिति ने बुधवार को यह फैसला लिया। आगामी 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा को भी निरस्त कर दिया गया है। 


भीमनगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री डॉक्टर जीएस धर्मेश ने बुधवार को छावनी स्थित अपने निवास पर बैठक के बाद बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए 3 दिन के भीमनगरी आयोजन को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

भीमनगरी के रजत जयंती वर्ष होने के कारण इस साल भीमनगरी का उद्घाटन करने के लिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित किया गया था, जिनकी सहमति भी मिल चुकी थी।