कोरोना वायरस के चलते जुमे की नमाज घरों में अदा करने की अपील

जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की है। उलमा-ए-अहले सुन्नत, आगरा के सदर मौलाना अरशदुर्रहमान कादरी, मौलाना मुफ्ती मुदस्सिर खान कादरी, शाही जामा मस्जिद के इमाम इरफान उल्ला खां निजामी ने कहा है कि हुकूमत ने 21 दिन तक घरों में ही रहने का हुक्म दिया है। ऐसे में मुसलमान अपने घरों में रहकर खुदा की इबादत करें।


जुमे की नमाज भी घर में ही अदा करें, मजबूरी में शरीअत इस बात की इजाजत देती है। मस्जिदों के इमाम व मोअज्जिन भी दो तीन लोग मिलकर मस्जिदों में जमात कायम करें।  अपील करने वालों में मौलाना अब्दुर्रहमान, मौलाना हाफिज आलम, मैलाना मुकीम भी हैं।

इस्लामियां लोकल एजेंसी के चेयरमैन हाजी असलम कुरैशी, अमजद कुरैशी, हाजी बिलाल का कहना है कि यदि यह संक्रमण फैला तो कुछ नहीं बचेगा। समी आगाई, सैयद इरफान सलीम ने भी मस्जिदों की जगह घरों में ही नमाज अदा करने को कहा है।