लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 18 लोगों को जेल भेजा, तीन पर महामारी अधिनियम में मुकदमा

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है, लेकिन लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में मैनपुरी पुलिस ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। भोगांव में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 


इन सभी को गिरफ्तार करके एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत न मिलने पर जेल भेजा गया है। बिना वजह घूमने वालों को मुर्गा बनाया। तीन के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट भी दर्ज की गई।

आम लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। बावजूद इसके कुछ लोग अपने और समाज के प्रति गंभीर नहीं है। 

बिना वजह शहर की सड़कों पर ऐसे लोग फर्राटा भर रहे हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस एक्शन में नजर आई। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भोगांव क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।